Mainpuri By Election: मैंने ऐसा चुनाव नहीं देखा जहां अधिकारी सरकार के इशारों पर जनता को धमका रहे हो: शिवपाल

शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने मैंने जीवन में ऐसा चुनाव नहीं देखा जहां प्रशासनिक अधिकारी ही सरकार के इशारों पर जनता को धमका रहे हो. ऐसा लग रहा है जैसे अधिकारी ही सीधे वोट मांग रहे हो. इसी वजह से हमें सीधे जनता के पास जाना पड़ा

  • 494
  • 0

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर विधानसभा, और खतौली विधानसभा पर उपचुनाव के लिए आज यानी सोमवार को मतदान जारी है. उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. उपचुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP)और कांग्रेस (Congress)पार्टी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. इस  बीच अखिलेश यादव  के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने  मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की है. 

शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने मैंने जीवन में ऐसा चुनाव नहीं देखा जहां प्रशासनिक अधिकारी ही सरकार के इशारों पर जनता को धमका रहे हो. ऐसा लग रहा है जैसे अधिकारी ही सीधे वोट मांग रहे हो. इसी वजह से हमें सीधे जनता के पास जाना पड़ा है.

जनता नेताजी को श्रद्धांजलि के तौर पर वोट देना चाहती है

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने बातचीत के दौरान कहा कि अगल डिंपल मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में रिकार्ड वोटों से जीत जाती हैं तो इसका श्रेय मुझे रहेगा. लेकिन मुझसे भी ज्यादा इसका श्रेय नेताजी ( मुलायम सिंह यादव) को रहेगा. जनता नेताजी को श्रद्धांजलि के तौर पर वोट देना चाहती है. नेताजी और हमारे लोगों ने यहां का विकास किया है इसलिए जनता हमारे साथ है.

हमारे प्रतिनिधि के घर में घुसकर और दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार किया गया

मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल ने कहा कि  पिछले 4 दिनों से तो अति हो गई है. एडिशनल एसपी सीओ के नेतृत्व में 10-10 गाड़ियां लेकर अधिकारी लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर छापा मारने के लिए निकल रहे थे. यहां तक की हमारे प्रतिनिधि को उसके घर में घुसकर और दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार किया गया. मुझे खुद वहां जाना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि, मैंने खुद डीएम और एसपी से बात की और अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाया.

हम लोग हमेशा के लिए साथ हैं

शिवपाल ने अखिलेश के और अपने बीच मतभेद को लेकर मीडिया से कहा कि  हम लोग अब साथ हैं और हमेशा-हमेशा के लिए साथ हैं. अब हम इसी तरह से साथ रहकर हमेशा राजनीति करेंगे. इस दौरान प्रसपा के भविष्य पर भी उन्होंने बात की. प्रसपा का क्या सपा में विलय हो जाएगा वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि जब दिल मिल गए हैं तो यह भी हो जाएगा. चुनाव के बाद इसे भी देखेंगे.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT