Hindi English
Login

'द मोदी स्टोरी' का उद्घाटन, संन्यासी बनना चाहते थे पीएम मोदी

अब आप भी मोदी जी की कहानियों से रूबरू हो सकेंगे. 'मोदी स्टोरी' पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी उन कहानियों का संग्रह है. जिसमें उनके करीबियों ने उन्हें करीब से देखा और उनके बारे में रोचक कहानियां बताईं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 26 March 2022

अब आप भी मोदी जी की कहानियों से रूबरू हो सकेंगे. 'मोदी स्टोरी' पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी उन कहानियों का संग्रह है. जिसमें उनके करीबियों ने उन्हें करीब से देखा और उनके बारे में रोचक कहानियां बताईं. 

यह भी पढ़ें:बुलडोजर बाबा के बाद अब बुलडोजर मामा का भौकाल शुरू

द मोदी स्टोरी वेबसाइट

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित द मोदी स्टोरी वेबसाइट का उद्घाटन महात्मा गांधी की पोती सुमित्रा गांधी कुलकर्णी ने किया मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और ​​अनुराग ठाकुर सहित बीजेपी के कई नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को द मोदी स्टोरी को लेकर कई ट्वीट किए. वहीं इस वेबसाइट में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने भी पीएम मोदी से मिलने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए एक वीडियो संदेश डाला है. इस वेबसाइट में मोदी के जीवन से जुड़ी ढेरों चीजें शामिल की गई हैं.

यह भी पढ़ें:IND vs SA: महिला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, साउथ अफ्रीका संग भारत का दिलचस्प मैच

सन्यासी बनना चाहते थे मोदी

सूत्रों के अनुसार, मोदी स्टोरी पीएम मोदी के जीवन से उन कहानियों का संग्रह है. जिन्होंने उन्हें करीब से देखा है. ऐसा ही एक खाता उनके स्कूल के शिक्षक का है. जिन्होंने कहा था की नरेंद्र मोदी एक सैनिक स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं. एक पुराने पड़ोसी को याद आया की आपातकाल के दौरान नरेंद्र मोदी सिख का वेश धारण करते थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बचपन से ही संन्यासी बनना चाहते थे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.