Story Content
महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. राज्य की एमवीए सरकार ने तय किया है कि यहां कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वालों के परिवारों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
बेंगलुरु के नर्सिंग कॉलेज के 12 छात्र संक्रमित
इस बीच बेंगलुरु के एक नर्सिंग कॉलेज के 12 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बड़ी बात यह है कि इनमें से 11 को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी थीं. बताया जा रहा है कि सिर्फ नौ छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखे। इससे पहले कर्नाटक के धारवाड़ के एक मेडिकल कॉलेज में 66 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले थे.
भारत ने 22 नवंबर तक 95 देशों को भेजी वैक्सीन
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने 22 नवंबर तक 95 देशों को कोविड-19 टीकों की करीब 70.70 करोड़ खुराक बांटी हैं. इनमें से 47 देशों को सरकार की ओर से 12.27 करोड़ खुराक मुहैया करायी गयी हैं. उन्होंने कहा कि शेष 58 मिलियन की आपूर्ति सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा अपने वाणिज्यिक और कोवैक्स दायित्वों के तहत की गई थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.