Maharashtra: ठाणे में हुआ बड़ा हादसा, चार लोगों की मौत

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी, आपदा प्रबंधन दल, पुलिस, राजस्व और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

  • 536
  • 0

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हास नगर में गुरुवार को यानी कि आज पांच मंजिला इमारत का एक बड़ा हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. उल्हास नगर के राजस्व अधिकारी ने कोमल ठाकुर ने बताया कि मलबे में कुछ अन्य लोगें के फंसे होने की आशंका है. बचाव और राहत कार्य जारी है. 

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी, आपदा प्रबंधन दल, पुलिस, राजस्व और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

अधिकारी ने कहा कि उल्हास नगर कैंप 5 में स्थित इमारत की चौथी मंजिल का एक स्लैब सुबह करीब 11.30 बजे गिर गया. अधिकारी ने कहा कि 30 फ्लैटों वाला ढांचा अवैध था और पहले ही नोटिस दिया जा चुका था. उन्होंने कहा कि पांच परिवार अभी भी इमारत में रह रहे हैं.

हादसे में जान गंवाने वाले के नाम 

राजस्व अधिकारी ने बताया कि मरने वाले कि पहचान, सागर ओछानी (19), प्रिया धनवानी (24), रेणु ढोलंदादास धनवानी (54) और धोलदास धनवानी (58) के रूप में हुई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT