कोरोना वायरस के बीच महाकुंभ 2021 में तीर्थयात्रियों को मिलेगी शानदार सुविधा, जानिए दिलचस्प बातें

महाकुंभ का हिस्सा हर कोई बनना चाहता है जिसको लेकर हर किसी के मन में उत्साह रहता है। लेकिन आइए जानते हैं 2021 में कैसे तीर्थयात्रियों को मिलने वाली है जबरदस्त सुविधा।

  • 1453
  • 0

जब भी महाकुंभ की बात होती है तो एक अजीब सी खुशी मन में खिल उठती है। आखिर हो भी क्यों न हर साल लोग हरिद्वार में डुबकी लगाकर अपनी आस्था को नया रूप देते हैं। कुंभ मेले की खासियत तो हर किसी को पता है। इस मेले में आने के लिए लोग तरसते हैं और बस यहीं कमना करते हैं कि भगवान हर साल महाकुंभ का हिस्सा बनने का मौका दें। लेकिन एक बेहद ही खास और शानदार खबर श्रद्धालुओं के लिए सामने आई है, जिसके चलते उनकी महाकुंभ की यात्रा और भी ज्यादा यादगार बन जाएगी।

उत्तराखंड सरकार द्वारा अगले साल के महाकुंभ के लिए हरिद्वार में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए हावरक्राफ्ट और फेरी बोट को लॉन्च करने की संभावना है। रिपोर्ट की माने तो हावरक्राफ्ट एक ही राउंड में 100 से 120 लोगों को ले जाने के काबली होगी। इसी संदर्भ में कुंभ मेला प्रशासन ने अपनी ओर से शिपिंग मंत्रालय को दिल्ली में एक प्रेजेंटेशन दी है। कुंभ मेला प्रभारी अधिकारी ने इस मामले को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारी ओर से मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है और अनुमति मिलते ही हम इस पर काम शुरू कर देंगे। हमारा उद्देश्य महाकुंभ तीर्थयात्रियों को एक अच्छा, शानदार अनुभव प्रदान करना है।

अधिकारी वैश्विक स्तर पर धार्मिक समूह को ऊंचा उठाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, दीपक की ओर से आगे कहा गया कि वे अभी सिर्फ अनुमति का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि गंगा जलमार्ग एक शानदार आकर्षण बन जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि हावरक्राफ्ट और फेरी बोट को तैनात करके राजमार्ग और आंतरिक सड़कों पर यातायात की स्थिति को आसान बनाया जा सकता है।

इतना ही नहीं कुंभ मेले के अधिकारियों ने  गंगा घाटों को कलर जोन और 23 क्षेत्रों में बांटा है। ताकि कोविड-19 जैसी महामारी के चलते तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रखा जा सकें और बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजनों का प्रभावी प्रबंधन भी किया जा सके। राज्य सरकार 493 डॉक्टरों के साथ 1,000 बेड का कोविड केयर सेंटर में स्थापित करेगी। केवल ये सभी ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के लिए हर जगह के बाहर एम्बुलेंस भी उपलब्ध होंगी। यानी महाकुंभ की पूरी तैयारी की गई है।

कुंभ फोर्स के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल का कहना है कि तीर्थयात्रियों को लाल, पीले और हरे घाटों के बारे में बताया जाएगा, जो किसी एक विशेष घाट पर भीड़ से बचने में उनकी मदद करेगा। वैसे कुछ भी कहो महाकुंभ के सिलसिले पर तो कोरोना वायरस का कहर तक कुछ भी असर नहीं दिखा पाया है और उम्मीद है दिखाए भी न।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT