रीवा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर स्थित टोल पर भीषण हादसा हो गया. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसे देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा.
रीवा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर स्थित टोल पर भीषण हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन के डिवाइडर पर जा गिरी. 1,825 किलोग्राम (1.8 टन) वजन के साथ, स्कॉर्पियो एक तिनके की तरह कूद गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. चार अन्य लोग घायल हैं. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसे देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा.
यह भी पढ़ें:Weather: लू की चपेट में दिल्ली NCR, जाने आज का मौसम
थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि शनिवार दोपहर छह लोग मैहर में मां शारदा को देख रीवा होते हुए स्कॉर्पियो से प्रयागराज जा रहे थे. झिरिया टोल प्लाजा के डिवाइडर से स्कॉर्पियो टकरा गई. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वृश्चिक तेज रफ्तार में थी. हादसे में जिला प्रयागराज के बसवार थाना घुरपुर निवासी स्कॉर्पियो मालिक गजराज यादव (55) और कैंट सिटी जिला प्रयागराज (यूपी) के चालक कैलाश यादव की हादसे में मौत हो गयी.