मध्य प्रदेश के इंदौर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ बदमाशों ने महिला और उसके बेटे की पिटाई कर कर उसका ठेला पलट दिया.
मध्य प्रदेश के इंदौर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ बदमाशों ने महिला और उसके बेटे की पिटाई कर कर उसका ठेला पलट दिया.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे महिला जोर-जोर से रो रही है, चिल्ला रही है लेकिन बदमाश उसे और उसके बेटे को बेरहमी से पीट रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Corona cases today in India: देश में बढ़ता कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 2 लाख 68 हजार नए केस
जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में दिख रहे बदमाश एक अस्पताल के कर्मचारी हैं, जिन्हें एमबीबीएस डॉक्टर ने महिला को नुकसान पहुंचाने के लिए भेजा था. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके बेटे ने डॉक्टर से गाड़ी को ठेले के सामने से हटाने को कहा, जिस पर आरोपी डॉक्टर इतना भड़क गया कि उसने अपने क्लीनिक के स्टाफ को भेज दिया और मां-बेटे की जमकर पिटाई कर दी. कर्मचारियों ने ठेले पर सड़क पर आलू-प्याज फेंका और फिर पूरी गाड़ी पलट गई.
पीड़ित महिला का आरोप है कि संचालक डॉ. अनिल घई ने अपने कर्मचारियों को महिला और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई करने के लिए भेजा और उनका ठेला पलट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला अपने साथ इस घटना की शिकायत लेकर पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा के पास पहुंची, जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए धाराएं बढ़ाने के निर्देश दिए.