मध्यप्रदेश: आरटीओ के घर से बरामद हुआ धन कुबेर, छापेमारी के दौरान मिली अथाह संपत्ति

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आरटीओ का घर या राजा का महल? यह सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि आय से अधिक संपत्ति के मामले में जब जबलपुर आरटीओ संतोष पाल सिंह के घर छापेमारी की गई तो सबकी आंखें खुली हुई थीं.

  • 711
  • 0

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आरटीओ का घर या राजा का महल? यह सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि आय से अधिक संपत्ति के मामले में जब जबलपुर आरटीओ संतोष पाल सिंह के घर छापेमारी की गई तो सबकी आंखें खुली हुई थीं. आरटीओ संतोष पाल सिंह का घर किसी महल से कम नहीं है.


अधिकारियों ने जब अधिकारी की संपत्ति देखी तो वे हैरान रह गए. इस आरटीओ के घर से आपकी आय से 650 गुना अधिक संपत्ति मिलने के संकेत हैं. जांच में जबलपुर के आरटीओ के पास से 16 लाख रुपये नकद मिले। एआरटीओ संतोष पाल सिंह के घर का नजारा देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.

ड्रायिंग रूम से लेकर बाथरूम तक काले धन की नजर हर तरफ फैली हुई है. साहब ने घर में अपना प्राइवेट थिएटर तक बना लिया है. थिएटर में काले धन से लाल सीटें लगाई गई हैं. जांच के दौरान आरटीओ संतोष पाल सिंह के कई घर-कई वाहन व अन्य दस्तावेज मिले हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT