Story Content
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में नए साल के दूसरे दिन दर्दनाक हादसा हो गया. इधर खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर यात्रियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़कर करीब 12 फुट नीचे नाले में जा गिरी. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 लोग घायल हो गए, घायलों में 7 बच्चे भी शामिल हैं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के खंडवा-बड़ौदा मार्ग पर एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यह हादसा रविवार सुबह चांदपुर थाना क्षेत्र में हुआ. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी यात्री बस छोटा उदयपुर से अलीराजपुर जा रही थी तभी चालक ने तड़के चांदपुर के पास झपकी ली और बस से नियंत्रण खो बैठा. पुलिया की रेलिंग तोड़ कर बस मेलाखोदरा नदी में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.