बदसलूकी: महिला के कुकर पर आरपीएफ जवान ने मारी लात, मासूम बच्चा झुलसा

आरपीएफ जवानों ने रेखा को सामान हटाने के लिए कहा और इसी दौरान उनमें शामिल एक जवान ने LPG सिलिंडर में लात मार दी. सिलिंडर पर रखी दाल का कूकर दूर जा गिरा और खौलती दाल की छीटें वहां खेल रहे रेखा के एक साल के मासूम बच्चे पर जा गिरीं.

  • 1598
  • 0

घटना चारबाग रेलवे स्टेशन के डीलक्स शौचालय के पास की है. जहां शनिवार को RPF की मनमानी और लापरवाही का भुगतान एक मासूम बच्चे को भुगतना पड़ा. RPF जवान ने खाना पका रही महिला के बर्तन पर लात मार दी, जिससे उसमें उबल रही दाल एक साल के मासूम पर जा गिरी और बच्चा झुलस गया. आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया.

 

बच्चे पर गिरी खोलती दाल

शनिवार को चारबाग स्टेशन पर गैर-कानूनी तरीके से रहे रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. RPF इंस्पेक्टर मुकेश कुमार जवानों के साथ लोगों को हटाने के लिए निकले थे. इस बीच स्टेशन के बाहर रेखा छोटे सिलिंडर पर खाना बना रही थी. आरपीएफ जवानों ने रेखा को सामान हटाने के लिए कहा और इसी दौरान उनमें शामिल एक जवान ने LPG सिलिंडर में लात मार दी. सिलिंडर पर रखी दाल का कूकर दूर जा गिरा और खौलती दाल की छीटें वहां खेल रहे रेखा के एक साल के मासूम बच्चे पर जा गिरीं.

 

रेखा का बयान

रेखा का कहना है कि उसके पति स्टेशन और आसपास मिलने वाले शवों को उठाने का काम आरपीएफ व जीआरपी के लिए करते हैं. लेकिन, आरपीएफ ने कुछ देर तक दाल पकने की भी मोहलत नहीं दी. मेरा बच्चा झुलस गया. सारा सामान भी फेंक दिया’.

 

RPF इंस्पेक्टर का बयान

आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार का कहना है कि अवैध रूप से स्टेशन पर रहने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. रेखा और उसके परिवार को सामान हटाने के लिए कहा गया था. कुकर पर गलती से लात लगने से कुछ छींटे मासूम पर गिरी हैं, लेकिन वह झुलसा नहीं है’. उधर, पुष्पक व कुशीनगर एक्सप्रेस की लगेज बोगी में सफर करते हुए सात प्रवासी श्रमिक पकड़े गए। उन्होंने आरपीएफ पर रुपये लेकर यात्रा करने की अनुमति देने का आरोप लगाया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT