Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अगले साल से महंगे हो जाएंगे टीवी और फ्रिज समेत ये होम अप्लाइंस, जानिए क्या है कारण

2021 के जनवरी महीने में ग्राहकों के लिए एक बेहद ही बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। खासकर तो उन लोगों के लिए जो होम अप्लाइंस खरीदने वाले हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | व्यापार - 28 December 2020

नए साल की शुरुआत होने से पहले ही लोगों के लिए एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। 2021 की शुरुआत के साथही टीवी, वॉशिंग मशीन और फ्रीज जैसे कुछ होम अप्लाइंस के मंहगे होने के चांस है। इन में खास तौर पर एलईडी टीवी शामिल है जोकि भारत में इन दिनों काफी प्रसिद्ध हो रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि ये काम कैसे होने वाला है।

दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले साल में इन होम अप्लाइंस के प्रोडक्शन के लिए उपयोग होने वाले अहम मेटेरियल जैसे कि स्टील, कॉपर और एल्यूमिनियम की कीमतें अब बढ़ेंगी। सामने आई रिपोर्ट की माने तो इन होम अप्लाइंस की भी कीमतों में 10 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हो सकती है।

पैनासॉनिक, थॉमसन और एलजी जैसी कंपनियों के होम अप्लाइंस खास तौर पर टीवी, मशीन और फ्रिज प्रसिद्ध है। इन कंपनियों ने ये साफ कर दिया है कि जनवरी के महीने में इनकी बढ़ोतरी होगी। हालांकि सोनी ने अभी तक इस बात को साफ नहीं किया है कि  वो होम अप्लाइंस कैटिगरी को महंगा करेगी या फिर नहीं।

पैनासॉनिक इंडिया के सीईओ मनीष शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जनवरी के महीने से कीमतें 6 से 7 प्रतिशत बढ़ेगी। लेकिन आने वाले वक्त में ये 10 से 11 प्रतिशत हो सकती है। उन्होंने भी कीमत के बढ़ने को लेकर ये कहा है कि प्रोडक्शन में इस्तेमाल और लगने वाले प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ सकती है।

वहीं, एलजी की बात करें तो इसकी भी कीमत में 7 से 8 फीसदी की बढ़ हो सकती है। ये कीमते लेकिन होम अप्लाइंस कैटिगरी में बढ़ेगी।  इस कंपनी के इंडिया हेड ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि कंपनी भारत में भी सारी प्रोडक्ट्स की कीमते 7 से 8 फीसदी बढ़ेगी। इसके पीछे का कारण है एल्यूमिनियम और कॉपर का महंगा होना। सोनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नायर ने इसको लेकर कहा है कि पहले कंपनी मार्केट की स्थिति देखेगी इसके आधार पर सब चीज तय की जाएगी।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.