उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दुल्हन ने अपनी शादी बीच में ही रोक दी और परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंच गई. जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला ये दुल्हन काफी वायरल होने लगी.
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दुल्हन ने अपनी शादी बीच में ही रोक दी और परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंच गई. जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला ये दुल्हन काफी वायरल होने लगी. परीक्षा केंद्र पर इस दुल्हन को देख हर कोई हैरान रह गया. यह मामला झांसी के डोंगरी गांव का है. दरअसल यहां रहने वाले कृष्णा की शादी 16 मई को तय हुई थी. वहीं कृष्णा की बीए अंतिम वर्ष की समाजशास्त्र की परीक्षा उसी दिन थी. कृष्णा शादी का हॉल छोड़कर अपनी परीक्षा देने चला गया.
दुल्हन के लौटने का इंतजार
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 16 मई को बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा थी. कृष्णा राजपूत का परीक्षा केंद्र प्रेमनगर स्थित विवेकानंद डिग्री कॉलेज में था. 16 मई को ही कृष्ण के फेरे होने थे. बुंदेलखंड की परंपरा के मुताबिक एक बार फेरे हो जाने के बाद दुल्हन कहीं और नहीं जा सकती. ऐसे में कृष्णा ने फैसला लिया कि वह पहले परीक्षा देंगी और उसके बाद ही फेरे लेंगी. इस दौरान दूल्हा बारात के साथ दुल्हन के लौटने का इंतजार करता रहा. वहीं दुल्हन कृष्णा राजपूत ने कहा कि पढ़ाई और शादी दोनों जरूरी है.