पुलिस ने लगभग 31151 स्थानों को नमाज के लिए चिन्हित किया है. जिसमें से 2705 स्थानों को संवेदनशील माना गया है.
आज पूरे देश में रमजान की अंतिम नमाज अदा की जाएगी. हालांकि इसको लेकर पूरे देश में कड़े प्रतिबंध भी किए गए है और सुरक्षा का खासा ध्यान रखा गया है.
ये भी पढ़ें:- Covid Case In India: देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले इतने हजार नए मरीज
भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भी इस बात का खासा ख्याल रखा है, ताकि दंगा-फसाद न हो. उन्होंने साफ कर दिया है कि सड़क पर रमजान की अंतिम नमाज नहीं अदा की जाएगी. एडीजी लॉ प्रशांत कुमार ने कहा कि मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा की जाएगी और सभी धर्म गुरुओं से बात भी हो गई है.
ये भी पढ़ें:- Delhi Weather: अप्रैल में सबसे ज्यादा गर्मी, टूटेगा 64 साल का रिकॉर्ड
पुलिस ने लगभग 31151 स्थानों को नमाज के लिए चिन्हित किया है. जिसमें से 2705 स्थानों को संवेदनशील माना गया है. पुलिस ने नमाज से पहले 21965 लाउडस्पीकर हटा दिए हए है. वहीं 42332 लाउडस्पीकर की आवाज को कम भी की गई है.