राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच गए है. सिंगापुर में लालू यादव की बेटी रोहणी ने लालू प्रसाद यादव का स्वागत किया. लालू प्रसाद यादव लंबे समय से किडनी की समस्या से जुझ रहे हैं. ऐसे में इलाज कराने लालू यादव सिंगाप
राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच गए है. सिंगापुर में लालू यादव की बेटी रोहिणी ने लालू प्रसाद यादव का स्वागत किया. लालू प्रसाद यादव लंबे समय से किडनी की समस्या से जुझ रहे हैं. ऐसे में इलाज कराने लालू यादव सिंगापुर पहुंच गए हैं. लालू यादव की याचिका पर एक स्पेशल कोर्ट ने उनका पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति दी है. इसके बाद लालू प्रसाद यादव सिंगापुर इलाज के लिए जाने का रास्ता साफ हो गया था. बता दें कि , हाल ही में लाल यादव को एक बार फिर से आरजेडी का प्रमुख चुना गया है.
ये भी पढ़ें- Kerala: अंधविश्वास के चक्कर में दो महिलाओं की बलि, तीन लोग गिरफ्तार
इन बीमारियों से परेशान
लालू यादव इस समय कई बीमारी से जुझ रहे हैं. उनको डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से संबन्धित बीमारी, कमजोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या जैसी तमाम बीमारियों ने घेर रखा है. मगर उनकी सबसे बड़ी समस्या किडनी की समस्या है. लालू की किडनी लास्ट स्टेज में है. किडनी ट्रांसप्लांट होगा या नहीं, इस पर सिंगापुर में ही फैसला होगा.