Lalu Yadav को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमानत याचिका पर अक्टूबर में होगी सुनवाई

Lalu Yadav Case: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पूर्व की जमानत याचिका पर सुनवाई अब अक्टूबर में होगी.

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
  • 349
  • 0

Fooder Scam: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) से शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है. दरअसल चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद की जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर आज (25 अगस्त को) सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट अब अक्टूबर में इस मामले  पर फैसला सुनाएगा. 

जमानत पर बाहर हैं लालू प्रसाद यादव 

बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाला मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली हुई है. वह किडनी की समस्या से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए जेल से बाहर आए हैं. लेकिन सीबीआई लालू यादव की याचिका खारिज करवाना चाहता है. हालांकि अब सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर अक्टूबर में सुनवाई होगी. 

लालू यादव को बेवजह परेशान किया जा रहा है: नीतीश कुमार 

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत के खिलाफ CBI के सुप्रीम कोर्ट जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. मीडिया के सवाल करने पर नीतीश कुमार ने कहा कि, उन्हें (लालू प्रसाद यादव को) बेवजह परेशान किया जा रहा है. केंद्र में बैठे लोग सभी को परेशान कर रहे हैं. 

बीजेपी ने अती कर दी है: तेजस्वी यादव 

लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग अती कर दिए हैं. हम लोग डरने वाले या झुकने वाले नहीं हैं. कितनी बार हमें तंग किया जाया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कई बीजेपी के नेता हमसे मिलते हैं कहते हैं इन सबसे कुछ होने वाला नहीं है. तेजस्वी ने आगे कहा कि हम लोगों को पहले से पता है कि चुनाव आ रहा है तो यह सब होगा. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं है. ज्यादा से ज्यादा वो केस बना सकते हैं. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT