आज से 87 साल पहले लाला अमरनाथ ने किया था कमाल, ऐसे बने थे देश के पहले शतकवीर

क्रिकेट की दुनिया में कुछ न कुछ होता ही रहता है। 17 दिसंबर का दिन भी इस लिहाज से काफी ज्यादा खास है। इस दिन को स्पेशल बनाने का काम लाला अमरनाथ ने किया।

  • 1486
  • 0

क्रिकेट के मैदान में जब शतक लगते हैं तो लोगों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर आ जाती है। टेस्ट क्रिकेट में तो भारत की तरफ से  86 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। अब तक 517(100+) शतक भी भारत की ओर से लग चुके हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट में शतक लगाकर विश्व क्रिकेट में सबसे ऊपर 

पोजीशन पर बने हुए है। लेकिन यहां हम आपको बताएंगे ऐसे शख्स के बारे में जिन्होंने भारत की तरफ से पहला शतक लगाया था उनका नाम है लाला अमरनाथ। अपने पदार्पण टेस्ट के अंदर उन्होंने ये खिताब हासिल किया था।

आज के दिन 17 दिसंबर 1933 में लाला अमरनाथ ने भारत की तरफ से पहला शतक जमाया था। 22 साल की अपनी उम्र में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए  बुंबई के जिमखाना ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ 118 रन बनाए थे। भले ही भारत वह टेस्ट मैच 9 विकेट से हार गया था, लेकिन इस दौरान लाला की सेंचुरी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

जब मैच हो रहा था तब भारत ने दूसरी पारी में 21 रन पर अपनी दो विकेट गंवा दी थी। उस वक्त 117 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए लाला ने अपना शानदार शतक पूरा किया था। उन्होंने 118 रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने 21 चौके जमाए और कप्तान सीके नायडू के साथ 186 रनों की साझेदारी की थी। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि ये उस मैच की सबसे बड़ी भागीदारी साबित हुई थी।

आपको बता दें कि ये शतक उनके करियर का एकमात्र शतक साबित हुआ था। उन्होंने अपने खेल के करियर में कुल 24 टेस्ट मैच खेले और 878 रन बनाए। वही उन्होंने 45 विकटों को भी चटकाया था।

लाला अमरनाथ की ये भी है खास बात

बहुत कम लोग ऐसे है जिन्हें ये पता है कि उन्होंने राजा और महाराजाओं के वर्चस्व को अंत करने की शुरुआत की थी। 11 सितंबर 1911 में पंजाब के कपूरथाला में उनका जन्म हुआ था। लाला अमरनाथ वो आजाद भारत के पहले कप्तान बने थे।


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT