Story Content
लखीमपुर हिंसा मामले में बेटे आशीष मिश्रा मोनू की हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट लागू होने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने आपा खो दिया है. पत्रकारों के तिकुनिया हिंसा मामले में फंसे पत्रकारों के बेटे आशीष मिश्रा को देखने के सवाल पर अजय मिश्रा टेनी ने मीडियाकर्मियों पर गुस्सा निकाला और उन्हें गालियां दीं.
लखीमपुर तेल में मदर चाइल्ड केयर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से जब बेटे आशीष मिश्रा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मीडिया वाले ऐसे हैं, एक मासूम पुरुष को फंसाया है. लोग कितने गंदे होते हैं इसमें कोई शर्म की बात नहीं है. अस्पताल है, सब कुछ है, दिखाई नहीं देता.'
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अब मीडिया को धमकी दे रहे है।
— Kisan Ekta Morcha (@Kisanektamorcha) December 15, 2021
SIT द्वारा लखीमपुर किसान नरसंहार को 'सोची समझी साजिश' करार दिए जाने के बाद जब मंत्री जी से सवाल पूछा गया तो मंत्री जी भड़क गए।
हम मीडिया व इन पत्रकार के साथ हुए इस बर्ताव की निंदा करते है।
1/2 pic.twitter.com/xppriWFGom
मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकार पर हाथ उठाने की कोशिश की
बुधवार को पत्रकारों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से एसआईटी रिपोर्ट के बारे में पूछा तो वह भड़क गए. उन्होंने कहा, 'जाओ और एसआईटी से पूछो, यह तुम्हारा मीडियाकर्मी है, इसने एक निर्दोष आदमी को फंसाया है, कोई शर्म नहीं, कितने गंदे लोग हैं, तुम क्या जानना चाहते हो...' एसआईटी से पूछो. सामने आए वीडियो में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने भी पत्रकार पर हाथ उठाने की कोशिश की, लेकिन साथ में खड़े लोगों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद अजय मिश्रा टेनी ने फिर पत्रकारों को गालियां दीं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.