लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास आज मंगलवार को होगी.
लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास आज मंगलवार को होगी. वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की अगुवाई में बड़ी तादाद में किसान यहां जुट रहे हैं. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगी. किसानों के अंतिम अरदास में हिस्सा लेंगी.
ये भी पढ़े: Delhi: पाकिस्तानी आतंकी को किया गिरफ्तार, एके-47 और हैंड ग्रेनेड सहित कई चीजें हुई बरामद
संयुक्त किसान मोर्चा का दावा है कि 50 हजार किसान खीरी पहुंचेंगे. तिकुनियां गांव के पहले ही खेतों को खाली कराकर भारी- भरकम पंडाल लगाया गया है. किसान नेता राकेश टिकैत रात में ही व्यवस्थाओं को सुचारु करने के लिए तिकोनिया पहुंच चुके हैं. 18 गाड़ियों के साथ राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी के तिकुनिया पहुंचे हैं.
ये भी पढ़े: आसमान से गिरा उल्कापिंड, डर से हुआ महिला का बुरा हाल
इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के तमाम पदाधिकारी भी तिकोनिया पहुंच चुके हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेताओं के भी पहुंचने के आसार हैं.