Story Content
लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज पुलिस के सामने पेश हुए. दरअसल, उसे 8 अक्टूबर को पेश किया जाना था, लेकिन आशीष समय पर कोर्ट नहीं पहुंचा और पुलिस उसका इंतजार करती रही. उधर, सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मुद्दे को लेकर यूपी सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. आखिरकार आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश हुए हैं.
ये भी पढ़े: Petrol-Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी है आपके शहर में कीमत?
दरअसल, 3 अक्टूबर को हुए हादसे के बाद भड़की हिंसा में 3 किसानों और एक पत्रकार की मौत के साथ ही 3 बीजेपी कार्यकर्ता और मंत्री के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी. इस मामले में 4 अक्टूबर को किसान जगजीत सिंह की शिकायत पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा के खिलाफ 302, 304 आईपीसी सहित सभी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़े: Srinagar: पुलिसवालों पर हुआ आतंकी हमला, लश्कर का एक आतंकवादी ढेर
Comments
Add a Comment:
No comments available.