जानिए आईपीएल 17 का शेड्यूल, RCB और CSK के बीच होगी दमदार टक्कर

आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई की तरफ से कार्यक्रम घोषित किया गया है, इसके तहत आईपीएल के 17वें संस्करण का ऐलान किया गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 176
  • 0

आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई की तरफ से कार्यक्रम घोषित किया गया है, इसके तहत आईपीएल के 17वें संस्करण का ऐलान किया गया। आईपीएल 17 का शेड्यूल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, यह दावा किया जा रहा है कि आईपीएल का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इतना ही नहीं इस दावे के सामने आने के बाद से चेन्नई और बेंगलुरु के फैंस के बीच में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। एक तरफ चेन्नई की टीम पिछले आईपीएल सीजन की विनिंग टीम रही है, वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की टीम पहले ट्रॉफी उठाने का सपना देख रही है।

कई बार आमने-सामने हुई है दोनों टीमें 

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाती है, चेन्नई की तरफ से अभी तक खेले गए 16 आईपीएल टूर्नामेंट में पांच बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के हर सीजन में ट्रॉफी जीतने की कोशिश करती है, लेकिन यह खिताब जीतने का सपना सच नहीं हो पाता। बता दें कि, चेन्नई और आरसीबी के बीच आईपीएल में अभी तक 31 बार आमना-सामना हुआ है। वहीं, मैच के दौरान हेड टू हेड टक्कर में चेन्नई की टीम आरसीबी से कहीं ज्यादा आगे है।

चेन्नई का रिकॉर्ड आरसीबी से बेहतर

चेन्नई और आरसीबी में एक दूसरे के साथ कुल 31 मैच खेले हैं जिसमें से 20 मैच चेन्नई ने अपने नाम किए हैं। वहीं, दूसरी तरफ आरसीबी सीएसके के खिलाफ सिर्फ 10 मैच जीत पाई है जबकि एक मैच ड्रॉ था। इसके अलावा बता दें कि, इससे यह साफ होता है की मैदान में सीएसके और आरसीबी का आमने-सामने टक्कर काफी मजेदार रहेगा। ऐसे में यह देखना रोमांचक रहेगा की आईपीएल 24 में ओपनिंग मैच में यदि आरसीबी और सीएसके की टक्कर होती है तो कोहली की टीम को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT