एनसीबी में सीधी भर्ती के अलावा भी दूसरे तरीके से भी नियुक्ति होती है. इसमें भारतीय पुलिस सेवा, अर्धसैनिक बल सेवा या भी भारतीय राजस्व सेवाओं से भी नियुक्ति कि जाती है.
NCB में भर्ती होने का सपना देखने वालों के लिए यह एक जरुरी खबर है. NCB में उसके पद के अनुसार शिक्षित योग्यता मांगी जाती है. एनसीबी में बहाल होने के लिए 18 वर्ष होना जरुरी है. पद के अनुसार भी उम्र की सीमा तय की जाती है.
ये भी पढ़ें:-रोहिणी जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गोलियों की बरसात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरी प्रक्रिया में लिखित परीक्षा या फिर कार्मिक साक्षात्कार या अन्य मोड के आधार पर होता है. उसके बाद जो भी उम्मीदवार है उनका सिलेक्शन होता है. एनसीबी में सीधी भर्ती के अलावा भी दूसरे तरीके से भी नियुक्ति होती है. इसमें भारतीय पुलिस सेवा, अर्धसैनिक बल सेवा या भी भारतीय राजस्व सेवाओं से भी नियुक्ति कि जाती है.