जानिए 2022 में कैसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखिए आंकड़े

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा लय में नजर आए. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाया.

  • 574
  • 0

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा लय में नजर आए. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाया. यह शतक उनके लिए बेहद खास था. इस शतक की बदौलत कोहली ने सदियों के 3 साल के सूखे को खत्म किया और अपनी लय हासिल की. इसके बाद खेले गए 2022 टी20 वर्ल्ड कप में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने टी20 विश्व कप में 98.67 की औसत और 136.41 की स्ट्राइक रेट से कुल 296 रन बनाए. 

क्रिकेट में यह साल सबसे खराब

विराट कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह साल सबसे खराब रहा है. इस साल अब तक उन्होंने पांच टेस्ट की 8 पारियों में 27.62 की औसत से 221 रन बनाए हैं. टेस्ट में अब तक उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है. यह उनका लगातार तीसरा साल है, जब टेस्ट में उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला. अभी तक उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है.

कोहली का सबसे खराब औसत

इस साल किंग कोहली ने वनडे में कुल 11 मैच खेले, जिसमें 27.45 की औसत से 302 रन बनाए. यह वनडे करियर में कोहली का सबसे खराब औसत था. 2022 में उनके बल्ले से 1 शतक और दो अर्धशतक निकले हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 113 रन रहा. वहीं, वह दो बार बिना खाता खोले जीरो पर आउट भी हो चुके हैं.

साल 2022 गोल्डन ईयर

टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के लिए साल 2022 'गोल्डन ईयर' साबित हुआ. इस फॉर्मेट में उन्होंने तीन साल बाद शतक लगाया था. इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 20 मैचों में 55.78 की औसत और 138.32 की स्ट्राइक रेट से 781 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए. इसमें उनका हाई स्कोर 122* रन रहा.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT