Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

किसी का भाई किसी की जान का गाना ओ बल्ले-बल्ले गाना हुआ रिलीज, फैंस को मिला नया तोहफा

फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ओ बल्ले-बल्ले गाना एक शानदार बड़ा और कलरफुल गाना है। ये गाना ईद के मौके पर चार-चांद लगा देगा।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | मनोरंजन - 17 April 2023

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इस वक्त लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म के कई सारे गाने अबतक रिलीज किए जा चुके हैं। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने फैंस को एक और धमाकेदार सरप्राइज देते हुए फिल्म का एक और पंजाबी गाना रिलीज कर धमाल मचा दिया है। इस गाने से पंजाबी स्टाइल में दर्शकों को सेलिब्रेशन मिलने की गारंटी है।

ओ बल्ले-बल्ले गाना एक शानदार बड़ा और कलरफुल गाना है। ये गाना ईद के मौके पर चार-चांद लगा देगा। इस गाने को कंपोज और गाने का काम सुखबीर ने किया है। इस गाने के बोल कुमार ने दिए है। ये एक एनर्जेटिक गाना है। ये गाना रिलीज किया जा चुका है ऐसे में उम्मीद है कि ये गाना काफी लोगों को पसंद आने वाला है। किसी का भाई किसी की जान फिल्म के अंदर सलमान कान के अलावा पूजा हेगड़े दिखाई देने वाली है। इसके अलावा फिल्म में वेंकटेश, भूमिका चावला, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, पलक तिवारी और जस्सी गिल जैसे सितारे अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। सलमान खान की फिल्म में आपको एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस सब देखने को मिलेगा।


एडवांस बुकिंग शुरू 

फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर फुल-फ्लेज एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के टिकट काफी तेजी से बिक रहे हैं। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान खान की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस कितने बेताब हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.