Story Content
दुनियाभर में कई लोग किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं है. अक्सर ऐसा होता है कि हमे किडनी की समस्याओं के लक्षण तो नज़र आते हैं लेकिन जानकारी न होने की वजह से हम इन्हें पहचान नहीं पाते हैं.और फिर सही समय पर इलाज न मिलने से आगे चलकर किडनी फेल होने की आशंका बन जाती है. डॉक्टर्स के मुताबिक जब यूरिन में प्रोटीन ज्यादा मात्रा में जमा होने लगता है तो इससे किडनी की समस्या बढ़ने लगती है. नेशनल किडनी फाउंडेशन के चीफ मेडिकल ऑफिसर का कहना है कि ये एक वजह है जिसके कारण 10 प्रतिशत क्रॉनिक किडनी पेशेंट को ये पता चलता है कि वे किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि किडनी खराब होने के क्या-क्या लक्षण हो सकते हैं.
Kidney खराब होने के लक्षण
पेशाब ज्यादा आना- किडनी में परेशानी होती है तो इसका असर सबसे पहले पेशाब पर पड़ता है. दिन में 8-10 बार पेशाब आना आमतौर पर स्वाभाविक है लेकिन इससे ज्यादा पेशाब आना किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है. कई बार पेशाब में जलन और खून आने की भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि कई बार ये लक्षण यूरिन इंफेक्शन की ओर भी इशारा करते हैं.
स्किन ड्राई होना और खुजली होना - किडनी में परेशानी होने पर उसका असर स्किन पर भी दिखाई देने लगता है. स्किन ड्राई हो जाती है और स्किन में खुजली की परेशानी भी होती है.
कम भूख लगना- किडनी में खराबी आने पर कम भूख लगने लगती है, इतना ही नहीं मरीज़ का तेजी से वजन भी कम होने लगता है. यही वजह है मरीज को हमेशा पेट भरा हुआ महसूस होता है.
एनर्जी की कमी- अगर आप कमजोर महसूस कर रहे हैं, चक्कर आ रहे हैं, थकान महसूस कर रहे हैं तो ये भी किडनी की समस्या हो सकती है. ऐसे में पेशेंट को एनिमिया की समस्या भी हो सकती है.
पैरो में सूजन - किडनी बॉडी से ज्यादा सोडियम को फिल्टर करने में मदद करती है. किडनी में खराबी होने पर बॉडी में सोडियम जमा होने लगता है जिससे पैरों में सूजन आ सकती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.