Hindi English
Login

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा आज लेंगे सात फेरे, अपनी दुल्हन के लिए बारात लेकर पहुंचे एक्टर

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी औऱ सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्दी ही शादी के बंधने में बंधने वाले हैं। आज दोनों सात फेरे लेकर एक-दूसरे के हो जाएंगे।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | मनोरंजन - 07 February 2023

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी औऱ सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्दी ही शादी के बंधने में बंधने वाले हैं। आज दोनों सात फेरे लेकर एक-दूसरे के हो जाएंगे। पहले उनकी शादी 6 फरवरी के दिन होने वाली थी लेकिन अब उनकी शादी 7 फरवरी यानी आज होने जा रही है। बारात निकालने को लेकर भी तैयारियां हो चुकी है। जिस घोड़ी पर सिद्धार्थ बैठकर कियारा के पास जाएंगे। उसे भी तैयार कर दिया गया है। मेहंदी और संगीत सेरेमनी के फंक्शन हो चुके हैं। अब शादी का ही पल बचा है जिसका इंतजार उनके फैंस कर रहे हैं। 


करण जौहर, शाहिद कपूर, मनीष मल्होत्रा, मीरा राजपूत और कपल की फैमिली शादी के लिए पहले ही पहुंच चुकी है। सिड और कियारा की शादी के लिए गिफ्ट सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचने लगे हैं। गिफ्ट्स से भरा एक ट्रक सूर्यगढ़ पैलेज के बाहर देखा गया है। इतना ही नहीं सामने आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीत के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता की तबीयत बिगड़ गई थी। अभिनेता को उल्टी शुरू हो गई थी, जिसके कारण डॉक्टर की सलाह लेने पड़ी थी। जूही चावला बॉलीवुड की उन चंद हस्तियों में शामिल हैं, जिन्होंने सिद्धार्थ और कियारा के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया। उन्होंने मंगलवार को सूर्यगढ़ पैलेस में अपने नाश्ते की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। 


कुछ ही देर में सात फेरे लेंगे कियारा-सिद्धार्थ


सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ और कियारा की शादी में सभी मेहमानों और कर्मचारियों को खास फोन कवर दिए गए हैं, जो शादी के दौरान गोपनीयता बनाए रखने के लिए उनके फोन कैमरों को कवर करेंगे। सिद्धार्थ और कियारा कुछ ही देर में सात फेरे लेंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर मंडप की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें सिद्धार्थ और कियारा की शादी का वेन्यू बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि सिड-कियारा की शादी की थीम पिंक है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.