Madhya Pradesh Bus Accident: इंदौर से पुणे जा रही बस नर्मदा नदी में गिरी, 13 लोगों की मौत, 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा

धार जिले के खलघाट में यात्रियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. हादसे में बचे लोगों के मुताबिक बस में 50 से 55 यात्री सवार थे.

  • 925
  • 0

धार जिले के खलघाट में यात्रियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी. बस पूरी तरह से पानी में डूबी हुई थी, घटना के बाद घाट पर मौजूद लोग और नदी में दौड़ रहे नाविक तुरंत बस के पास पहुंचे और यात्रियों को बचाने की कोशिश करने लगे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि महाराष्ट्र रोडवेज की बस इंदौर से पुणे जा रही थी, जो खलघाट में संजय सेतु से नर्मदा नदी में गिर गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।


हादसे में बचे लोगों के मुताबिक बस में 50 से 55 यात्री सवार थे. क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया. बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर काफी ज्यादा है, इसमें कुछ लोगों के बहने की बात कही जा रही है, उन्हें खोजने का प्रयास किया जा रहा है. मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे द्वारा प्रत्येक को 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. केंद्र सरकार मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देगी.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT