केरल के ट्रांस कपल के घर गूंजी किलकारी, बच्चे को दिया जन्म

ट्रांस दंपत्ति ने नवजात शिशु की लिंग पहचान बताने से इनकार कर दिया और कहा कि वे इसे अभी सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं. पावल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय समाज में निरंतर डर के साए में जीता है.

  • 626
  • 0

केरल के कोझिकोड में ट्रांसजेंडर कपल के घर में किलकारी गूंजी है. दरअसल बुधवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है. जिसे देश में ट्रांसजेंडर दंपती का मां बनने का पहला मामला माना जा रहा है. कपल ने अभी हाल ही सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए गर्भावस्था की जानकारी साझा की थी.

ट्रांस पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि सरकारी मेडिकल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के जरिए सुबह करीब साढ़े नौ बजे बच्चे का जन्म हुआ. पावल ने कहा कि बच्चा और जन्म देने वाले उनके साथी जहाद दोनों की सेहत ठीक है.  

लिंग बताने से किया इनकार 

हालांकि, ट्रांस दंपति ने नवजात शिशु की लिंग पहचान बताने से इनकार कर दिया और कहा कि वे इसे अभी सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं. पावल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय समाज में निरंतर डर के साए में जीता है. हम सभी चिंतित थे कि समाज क्या सोचेगा. ऐसे कई ट्रांसजेंडर लोग हैं जो माता-पिता बनना चाहते हैं. ऐसे कई ट्रांसजेंडर लोग हैं जिनका गर्भधारण संभव है, लेकिन वे आगे नहीं आ पाते हैं. 

हाल ही में इंस्टाग्राम पर की थी घोषणा

बता दें कि जिया पावल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए घोषणा की कि जहाद आठ महीने की गर्भवती थी. दंपति ने कहा कि हम लोगों के मां और बाप बनने का सपना साकार हो गया है. पावल और जहाद पिछले तीन सालों से साथ हैं. ट्रांस जेंडर के गर्भधारण की बात सामने आने पर तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. तमाम यूजर दंपति को बंधाई भी दे रहे थे. 

देश में ट्रांसजेंडर व्यक्ति के गर्भधारण का पहला मामला 

जानकारी के लिए बता दें कि जिया पावल ने इंस्टाग्राम पर चार फरवरी को तस्वीर शेयर करते हुए घोषणा किया था कि उनके पार्टनर जहाद के गर्भ में आठ महिने का शिशु पल रहा है. पावल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि मेरा मां बनने और उसका पिता बनने का सपना अब पूरा होने वाला है. जहाद के गर्भ में आठ महीने का भ्रूण है... हमें यह पता चला है कि भारत में किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति के गर्भधारण का यह पहला मामला है. दरअसल, युगल बीते तीन साल से साथ रह रहा है और अपना लिंग बदलने के लिए हॉरमोन थेरेपी करा रहा था. हालांकि, जहाद पुरुष बनने वाले थे, लेकिन बच्चे की चाह में उन्होंने इस प्रक्रिया को रोक दिया. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT