अरविंद केजरीवाल ने ओटीपी का अर्थ ओबीसी, ट्राइबल और पाटीदार बताया है. केजरीवाल ने इस ओटीपी को समझाते हुए कहा कि हमने ओबीसी का सीएम कैंडिडेट बनाया है. जबकि पार्टी के पास ट्राइबल का भारी समर्थन है, साथ ही AAP का अध्यक्ष पाटीदार समाज से है.
अरविंद केजरीवाल ने गुजरात आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री कैंडिडेट के नाम का ऐलान करने के बाद पार्टी संयोजक ने गुजरात के अहमदाबाद टाउनहाल के रैली कार्यक्रम में हिस्सा लिया उनके साथ ही आम आदमी पार्टी का सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी भी शामिल हुए. इस दौरान केजरीवाल ने गुजरात के विधानसभा चुनावों लेकर OTP फार्मूले का जिक्र किया.
रैली के दौरान केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास एक मैसेज आया था, मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप तो OTP फार्मूले का प्रयोग कर रहे हैं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने इसका मतलब भी बताया. उन्होंने कहा कि ओटीपी का अर्थ ओबीसी, ट्राइबल और पाटीदार है. केजरीवाल ने इस ओटीपी को समझाते हुए कहा कि हमने ओबीसी का सीएम कैंडिडेट बनाया है. जबकि आम आदमी पार्टी के पास ट्राइबल का भारी समर्थन है, साथ ही AAP का अध्यक्ष पाटीदार समाज से है.
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि इन तीनों के साथ ही सभी हमारे साथ हैं. क्योंकि हम बिजली फ्री कर रहे हैं तो सबके लिए कर रहे हैं अगर स्कूल बना रहे हैं तो सभी के बच्चों के लिए बना रहे हैं. हमारी पार्टी किसी एक कास्ट के लिए नहीं, बल्कि हम सभी जातियों के लिए काम करेंगे.
इसुदान ने बताया केजरीवाल का सिपाही
वहीं गुजरात में AAP के सीएम कैंडिडेट की घोषणा होने के बाद पार्टी के नेताओं की नाराजगी पर इसुदान गढ़वी ने कहा कि हम सभी अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं. उन्होंने कहा कि गोपाल भाई और हम राम लक्ष्मण की जोड़ी हैं. गोपाल भाई हमारे अध्यक्ष हैं और अध्यक्ष तो सीएम से भी बड़ा होता है. लेकिन हमें ये याद रखना है कि गुजरात की जनता को क्या देना है.
2 चरणों में होगा चुनाव
इलेक्शन कमीशन ने गुजरात में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव कराने का ऐलान किया है. पहले चरण में 89 सीटो पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरम में 93 सीटो पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने बताया कि इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं.