आप की जीत लगभग तय हो चुकी है. देखा जाए तो एग्जिट पोल का अनुमान सही होता दिखाई दे रहा है.
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी मे अपनी झाड़ू से कांग्रेस का सफाया कर दिया है. दिल्ली के बाज अब केजरीबाल की पार्टी पंजाब में बल्ले-बल्ले करनी शुरु कर दी है. 117 सीटों पर आप ने लगभग 76 सीट अपने नाम कर चूकी है.
ये भी पढ़ें:- NEET UG: आयु सीमा हटाई गई, 50 फीसदी सीटों पर फीस के संबंध में जानिए क्या है दिशा-निर्देश ?
आप की जीत लगभग तय हो चुकी है. देखा जाए तो एग्जिट पोल का अनुमान सही होता दिखाई दे रहा है. भगवंत मान सीएम की कुर्सी पर बैठने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी अब पंजाब पर शासन करती हुई नज़र आएगी. धीरे- धीरे आप पार्टी भी देश में अपने पैर फैला रही है. केजरीवाल सरकार दिल्ली में सभी पार्टियों पर पूरी तरह से हावी हो गई थी. जहां केजरीवाल सरकार ने 60 में से 57 सीटों को अपने नाम कर बाकी पार्टी को मात दे दी थी. वहीं अब आप पार्टी से भगवंत मान ने 117 में से 76 सीटों से कांग्रेस के प्रत्याशी सीएम चन्नी को पछाड़ दिया है.