कर्नाटक के हावेरी गांव में एक शख्स ने केनरा बैंक में पेट्रोल डालकर कर्ज न मिलने पर आग लगा दी. घटना हावेरी जिले के बड़गी तालुक के हेदीगोंडा गांव की है.
कर्नाटक में कर्ज नहीं मिलने से नाराज एक व्यक्ति ने बैंक में आग लगा दी. वहीं जानकारी के मुताबिक यह मामला कर्नाटक के हावेरी जिले का है. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ने कई बार बैंक से कर्ज के लिए आवेदन किया था लेकिन हर बार उसका आवेदन खारिज कर दिया गया. कई बार कर्ज के आवेदन खारिज होने से वह काफी नाराज थे. रविवार को कर्ज नहीं मिलने से परेशान एक व्यक्ति ने बैंक में ही आग लगा दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें:- Chris Morris ने क्रिकेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
कर्ज नहीं मिलने पर बैंक में लगाई आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक में आग लगाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया द्वारा बताया गया है कि कागिनेल्ली पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्हें भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 436, 477 और 435 के तहत गिरफ्तार किया गया है.