Story Content
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसे ही एक वीडिया जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में एक युवक को देखा जा सकता है जोकि ठाठ से सीट पर बैठे हुए मुंह में गुटखा दबाए दिखाई दे रहा है. दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच कानपुर में खेला जा रहा है.
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटों की बल्लेबाजी का आनंद उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. मैच के दौरान लेकिन ऐसा नजारा देखने को मिला जिस पर सभी की निगाहे जाकर रूक गई. दरअसल एक शख्स मुंह में गुटखा दबाए हुए और ठाठ के साथ फोन पर बात करता हुआ नजर आया है.
लोगों ने ऐसे उड़ाया गुटखा मैन का मजाक
इस घटना से जुड़ी तस्वीर और वीडियो को कैमरे में कैद कर लिया गया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इससे जुड़ी तस्वीर और वोडियो सोशल मीडिया पर छा गई. अब लोग इस घटना से जुड़ी हुई तस्वीर को शेयर करते हुए जमकर मजे ले रहे हैं. किसी ने उस शख्स को असली कानपुरिया बताया तो किसी ने कहा कि कानहीपुर में मैच अहै आज.
एक व्यक्ति ने तो ये तक लिखा कि तुम्हारी 20 पैसे की बात की चक्कर में हम अपना 2 रुपए का कमला पसंद थूक दें... टोपा हो का बे...। एक अन्य ने लिखा, 'बिना बताए ही दुनिया समझ जाएगी की मैच कहां हो रहा है. एक यूजर ने तार मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल की फोटो को मर्ज करते हुए लिखा कि ग्राउंड्समैन का रिएक्शन.
Comments
Add a Comment:
No comments available.