Story Content
एक्टर सलमान खान ने हाल ही में जानलेवा हमले और सुरक्षा को लेकर सवाल एक बयान दिया था, जिसको लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पलटवार किया है। एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत सुरक्षित हाथों में किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को पिछले कुछ महीनों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस मुद्दे पर हाल में एक्टर अपनी बात रखते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने कहा, "मेरी सिक्योरिटी हाई है। दुबई में तो पूरी सुरक्षा लेकिन इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम।"
कंगना रनौत ने सलमान खान के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम एक्टर्स हैं. सलमान खान को केंद्र ने सुरक्षा मुहैया कराई है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा मिल रही है तो डरने की कोई बात नहीं है, जब मुझे धमकी दी गई तो मुझे सरकार ने सुरक्षा भी दी, आज देश सुरक्षित हाथों में है। हमें चिंता करने की कोई बात नहीं है।"
इन दिनों दुबई में है सलमान खान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान इन दिनों दुबई में हैं। एक्टर ने जानलेवा हमले की धमकियों पर बात की थी। उन्होंने कहा था, "मैं पूरी सुरक्षा के साथ हर जगह जा रहा हूं. यहां पर हूं तो किसी चीज की जरूरत भी नहीं है, यहां पर पूरी तरह सुरक्षित है. इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रॉब्लम. मेरा मानना है कि भगवान वह वहां है। ऐसा नहीं है कि मैं खुलेआम घूमने लगूंगा, ऐसा नहीं है। अब मेरे आसपास बहुत सारे शेरा हैं। मेरे साथ इतनी सारी बंदूकें चल रही हैं कि मैं इन दिनों डर गया हूं।"
Comments
Add a Comment:
No comments available.