सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन एक्टर ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाया.
सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन एक्टर ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाया. हालांकि, कुछ दिनों पहले एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, जिस पर सनी देओल नाराज हो गए. ये वीडियो खूब वायरल हुआ और सनी की काफी आलोचना भी हुई. वहीं, अब कंगना रनौत एक्टर के सपोर्ट में आ गई हैं. इतना ही नहीं कंगना सेल्फी कल्चर पर भी बड़ी बात कह गई.
Any one such incidence in isolation can never be an indication of one’s intensions or behaviour, and selfie culture is horrible, people come very close to us we get subjected to all kinds of virals and viruses, love has many languages selfies and hugs are not the only ones ????
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 19, 2023
सेल्फी कल्चर आलोचना
एक ट्विटर यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने सनी देओल का बचाव किया और और उसके बाद कंगना सेल्फी कल्चर की खूब आलोचना की जिसमे उन्होंने कहा, 'पहली पीढ़ी के सितारों को इस तरह व्यवहार करते हुए कभी नहीं देखा' उन्होंने आगे कहा, 'यह हमेशा स्टार किड्स होते हैं जो प्रसिद्धि और विशेषाधिकार के साथ बड़े हुए हैं, जो इस प्यार को हल्के में लेते हैं. चाहे वो शाहरुख हों या अमिताभ हमेशा आभारी हूं.
कमेंट का जवाब
कंगना रनौत उस शख्स के कमेंट का जवाब देने से खुद को नहीं रोक पाईं और लिखा, 'ऐसी कोई भी घटना कभी भी किसी के इरादों या व्यवहार का संकेत नहीं हो सकती है और सेल्फी संस्कृति भयानक है. लोग हमारे बहुत करीब आते हैं. हम सभी प्रकार के वायरल और विषाणुओं के अधीन हो जाते हैं. प्यार की कई भाषाएं होती हैं, सिर्फ सेल्फी और गले मिलना ही नहीं.