Story Content
सीएम योगी का लुक एक बच्चे को इतना भाया कि योगी आदित्यनाथ की नक़ल करने में पीछे नहीं रहा. इस बच्चे ने योगी की तरह भगवाधारी कपडे पहने और सिर से बाल भी मुंडवा लिए. इसके बाद साथ में दो कमांडो भी रख लिए. यह नज़ारा जिसने भी देखा वो चौक गया.
हर कोई इस बच्चे को जूनियर सीएम योगी के नाम से संबोधित कर रहा है. दरहसल बुधवार को सीएम योगी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे पर थे. इस दिन सीएम योगी के कई कार्यक्रम होने थे. सीएम योगी के कार्यक्रम में शामिल होने के दादरी का रहने वाला अंकित जो कि सीएम योगी आदित्यनाथ के लुक में नज़र आया. अंकित को सीएम के लुक में देख कर एक बार सभी चौक गए. जिस तरह से सीएम योगी के साथ गनर चलते है वैसे ही इस बच्चे के साथ भी ब्लैक कमांडो की ड्रेस में दो और बच्चे दिखे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.