इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 21 अक्टूबर 2017 को अपने स्कूल के दोस्त लुईस से शादी की.
Story Content
जोस बटलर इस साल सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान बने हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 21 अक्टूबर 2017 को अपने स्कूल के दोस्त लुईस से शादी की. जोस और लुईस अब दो बेटियों के माता-पिता हैं. अप्रैल 2019 में इस जोड़े की पहली बेटी का जन्म हुआ. वहीं दूसरी बेटी का जन्म पिछले साल सितंबर में हुआ था.
जोस और लुईस की प्रेम कहानी
जोस बटलर की पत्नी लुईस बटलर एक पेशेवर पिलेट्स ट्रेनर हैं. उन्होंने बहुत कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. पिलेट्स एक तरह का जटिल व्यायाम है जो दिमाग और पूरे शरीर को अंदर और बाहर से मजबूत और सक्रिय रखता है. लुईस एलबीपिलेट्स और टीचस पिलेट्स के संस्थापक हैं. जोस और लुईस की प्रेम कहानी स्कूल के समय से ही शुरू हो गई थी. दोनों 14 साल की उम्र से ही काफी अच्छे दोस्त थे. दोस्ती इतनी गहरी थी कि जोस लुईस को तभी से 'पत्नी' कहकर फ्लर्ट करता था. दोनों की ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई, इस बारे में किसी को पता नहीं चला.
रिश्ते की शुरुआत में दोनों एक दूसरे को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे. इसकी बड़ी वजह यह थी कि दोनों ने अपने-अपने करियर पर फोकस करने का फैसला किया था. एक बार जब बटलर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली तो दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने लगे. जोस बटलर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि लुईस उनके लिए बेस्ट पार्टनर हैं. वह जब भी उनके साथ होती हैं तो बेहतर परफॉर्म करती हैं. बटलर के मुताबिक, लुईस से शादी करना उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.