झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में निधन, राज्य में 2 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान

शिक्षा मंत्री के जगरनाथ महतो के निधन पर राज्य में दो दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है. 6 और 7 अप्रैल को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के सम्मान में राजकीय शोक रहेगा.

  • 330
  • 0

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में निधन हो गया. इस खबर की जानकारी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया. चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.'

अचानक बिगड़ी थी तबीयत 

जगरनाथ महतो पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. 14 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिस कारण उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में सीएम सोरेन की सलाह पर उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट करके चेन्नई ले जाया गया था. चेन्नई के बड़े अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया. 

राज्य में दो दिन के शोक का ऐलान 

शिक्षा मंत्री के निधन पर राज्य में दो दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है. 6 और 7 अप्रैल को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के सम्मान में राजकीय शोक रहेगा. इस दौरान सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी भी प्रकार का राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. साथ ही आज यानी 6 अप्रैल को राज्य सरकार के सभी दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर आज शाम तक रांची लाया जाएगा.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT