Jaunpur: फूड पॉइजनिंग से बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर

जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तारठी गांव में अब तक जहरीली मिठाई खाने से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है.

  • 2018
  • 0

जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तारठी गांव में अब तक जहरीली मिठाई खाने से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि दो लोगों की हालत नाजुक है.  जहां दो लोगों की हालत में सुधार हुआ, वहीं दोनों बिना किसी को बताए सीएचसी से चले गए। बीमार लोगों को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जंघई बाजार निवासी तारठी गांव निवासी उषा की बहन रक्षाबंधन के दिन अपने मायके आई थी. साथ ही भाई के लिए मिठाई भी लाई. रक्षाबंधन के दूसरे दिन सोमवार की शाम और मंगलवार की सुबह मिठाई खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. उसे उल्टी और दस्त होने लगे.

कुछ ही देर में सजनी (6) पुत्री राजू बनवासी, किशन (5) पुत्र चौधरी बनवासी निवासी गजधरपुर जंघई व सुनील (5) पुत्र अधिवक्ता निवासी ताराठी की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी को मुंगराबादशाहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. रात होते-होते एक-एक कर तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT