Hindi English
Login

बेटी ने किया मंडप में पिता को किस, वीडियो देख सभी की आंखें नम हो गईं

वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता का पुतला देखकर बेटी इमोशनल हो जाती है और उसे किस करने लगती है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 29 June 2022

दुनिया में सब कुछ स्वार्थ पर टिका है, बाप और बेटी का रिश्ता ही प्यार पर टिका है. इन शब्दों को बयान करने वाला एक इमोशनल वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो एक शादी का है, लेकिन लोग इसे देखकर इमोशनल हो रहे हैं. पिता को खोकर जब बेटी की शादी हुई तो उसके परिवार ने मंडप में पिता का मोम का पुतला रखा. यह देख बेटी चौंक गई और पुतले से लिपटकर रोने लगी. 

भावनात्मक रूप से चूमा पिता का पुतला

वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता का पुतला देखकर बेटी इमोशनल हो जाती है और उसे किस करने लगती है. इस दौरान सभी रिश्तेदारों की आंखें भी नम हो जाती हैं. परिवार के सदस्य भी पुतले के साथ फैमिली फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं.

तमिलनाडु गांव का मामला

मामला तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के थानाकानंदल गांव का है. मार्च में 56 वर्षीय सेल्वारेज़ की कोरोना से मौत हो गई थी. जब लीवरेज जीवित था तो वह अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से करना चाहता था. जून में जब बेटी की शादी हुई तो उसे पिता की कमी का अहसास नहीं हुआ इसलिए परिवार ने बेटी के लिए इस खूबसूरत तोहफे की योजना बनाई.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.

Advertisement
Advertisement

Poll

View All
Poll Image
Total Votes: 0

Next

Advertisement