IPL-14 final: KKR आज मुकाबला जीतेगी या एक बार फिर से मैदान पर दोहराया जाएगा इतिहास?

हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते है, शाहरुख़ खान के इस फेमस डायलॉग को केकेआर के खिलाड़ी बखूबी निभाते है. नाइट राइडर्स नामुमकिन को पूरी तरह से मुमकिन कर चुके है.

  • 1008
  • 0

"कोरबो,लोरबो, जीतबो रे" वाली केकेआर शुरू से ऐसी ही टीम रही है जो पहले खेलती है फिर सभी टीमों से लड़ती है और तब चैंपियन बनती है. हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते है, शाहरुख़ खान के इस फेमस डायलॉग को केकेआर के खिलाड़ी बखूबी निभाते है. नाइट राइडर्स नामुमकिन को पूरी तरह से मुमकिन कर चुके है.

इस वर्ष प्ले ऑफ में चौथे स्थान पर क्वालीफाई करने के बाद कोलकाता की टीम काफी जबरदस्त फॉर्म में है. एलिमिनेटर में पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हराया उसके बाद क्वालीफ़ायर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के साथ नाखून चबाने वाले मुकाबले को राहुल त्रिपाठी द्वारा छक्का लगाकर फिनिश करते ही यह टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. अब इस टीम का मुकाबला आज शाम धोनी के धुरंधर वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगी.  

KKR और CSK का इतिहास 

आपको बता दें कि जो आईपीएल के 14वें सीजन में हुआ है, लगभग वही 2012 में भी हुआ था. बस केकेआर के जगह चेन्नई थी और इस साल चेन्नई के जगह कोलकाता है. 2012 में कोलकाता का पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान था तो वहीं इस साल चन्नई दूसरे नंबर पर पॉइंट्स टेबल में रही. 2012 में कोलकाता ने क्वालीफ़ायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर सीधा फाइनल में अपनी जगह बनाई थी तो वहीं इस साल धोनी की टीम ने कुछ ऐसा ही किया है. आपको यह भी बता दें कि कोलकाता आईपीएल के इतिहार में दो बार फाइनल में पहुंची है और दोनों ही बार चैंपियन बनी है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन के पहले तक आठ बार फाइनल में पहुंची थी जिसमे की 3 बार ट्रॉफी अपने नाम किया था.

तो ऐसे में देखा जाए तो कोलकाता की टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पर सकती है क्योकि कोलकाता नाइट राइडर्स अभी तक आईपीएल के फाइनल में हार का स्वाद नहीं चखा है.  तो ऐसे में आज फिरसे इतिहास दोहराया जायेगा? या फिर सुपर कूल कप्तान महेंद्रसिंह धोनी चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाएंगे??

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT