आईपीएल के 14 वें सीजन के 10 वें मैच में रविवार को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. वही 11वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल के 14 वें सीजन के 10 वें मैच में रविवार को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. कोलकाता की टीम अपने मध्यक्रम की कमजोरियों से पार पाकर आरसीबी के खिलाफ मैच में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगी. चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरु होगा. दुनिया में सीमीत ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों इयोन मॉर्गन और विराट कोहली के बीच होने वाले इस मुकाबले में बेंगलुर की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है, क्योंकि उसने पिछले दोनो मैच जीते हैं.
ये भी पढ़े:कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में आए 2 लाख 60 हजार से ज्यादा केस
KKR vs RCB:आकड़े क्या कहते हैं.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर के बीच अबतक 26 मुकाबले हुए है. कोलकाता ने 14 मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुर को 12 में सफलता मिली है. लेकिन पिछले 5 मैचों में बेंगलुर का पलड़ा भारी रहा, उसने कोलकाता को तीन बार मात दी.
इयोन मॉर्गन की कप्तानी पर रहेगी नजर
मॉर्गन ने अपने कप्तानी कौशल का परिचय गेंदबाजी में दिखाया था और मुंबई को 152 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी. डेथ ओवरों में अपनी शानदार गेंदबाजी से आंद्रे रसेल ने 5 विकेट लिये, लेकिन बल्लेबाजी में वह फिर से नाकाम रहे. वह दो मैचों में केवल 14 रन ही बना पाए हैं. उपकप्तान दिनेश कार्तिक पर भी बेहतर प्रर्दशन करने का दवाब होगा. नीतिश राणा ने बल्लेबाजी में प्रभावित किया है, लेकिन शुभमन गिल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. केकेआर को इस युवा बल्लेबाज से अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद होगी.
आईपीएल का 11वां मुकाबला होगा इन टीमों के बीच
आईपीएल 2021 का 11वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को उनके पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के ट्रैक पर वापसी करने की कोशिश करेंगी. दिल्ली को जहां राजस्थान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. वहीं पंजाब किंग्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने बुरी तरह हराया था. हालांकि दोनों ही टीमों ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया था.
ये भी पढ़े:गर्मी में बीमारियों से बचने के लिए अपनाएं ये 5 खास टिप्स, लू से मिलेगी राहत
कप्तान केएल राहुल गेंदबाजी में कर सकते है ये बदलाव
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी दोनों मैचों में काफी खराब रही थी. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ कप्तान केएल राहुल गेंदबाजी विभाग में कुछ बदलाव कर सकते हैं. रीले मेरेडिथ शुरुआती दोनों मैचों में अपनी गेंदबाजी से ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं. ऐसे में आज उनकी जगह इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को मौका मिल सकता है. वहीं लोग स्पिनर मुरुगन अश्र्विन की जगह सेम शैली के रवि बिश्र्नोई को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है. वही दिल्ली की टीम में एक बदलाव हो सकता है. पिछले सीज़न के स्पीड स्टार एनरिक नॉर्टजे फिट होकर टीम के साथ जुड़ गए हैं. ऐसे में टॉम कर्रन की जगह उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहेगी. ऐसे में हमें यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. मैच में शाम में शुरु होना है, ऐसे में यहां शबनम यानी ओस की बड़ी भूमिका रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.