आईपीएल 2021 का 12वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल 2021 का 12वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को उनके पिछले मैचों में जीत मिली है. ऐसे में दोनों टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चहेंगी. चेन्नई ने जहां अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराया था. वहीं राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी.
ये भी पढ़े:कोरोना: दिल्ली में अस्पतालों में सिर्फ बचे हैं 101 ICU बेड्स, राजस्थान में फिर बढ़ाया गया कर्फ्यू
चेन्नई की तरफ से पंजाब के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज दीपक चहर पर एक बार फिर निगाहें होंगी. राजस्थान को चहर की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. इस मुकाबले में चहर और राजस्थान के बीच कड़ा मैच देखने को मिलेगा. वही राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया था. राजस्थान को चेन्नई के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी, क्योंकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में उसका गेंदबाजी विभाग थोड़ा कमजोर हैं.
हेड-टू-हेड आकंडे
चेन्नई और राजस्थान के बीच में हेड टू हेड में चेन्नई की टीम काफी आगे है. दोनों टीमें अब तक 23 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें से 14 बार चेन्नई को जीत मिली है. वही सिर्फ 9 मुकाबले राजस्थान ने जीते हैं. हालांकि आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर हावी रही थी.
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहेगी. दिल्ली और पंजाब के बीच मैच में भी यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान रहा था. ऐसे में हमें यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. हालांकि यहां शबनम यानी ओस की बड़ी भूमिका रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
ये भी पढ़े:कोरोना की दूसरी लहर साबित हो रही है पहले से भी घातक, जानिए लक्षण और संकेत
मैच प्रेडिक्शन
इन दोनों टीम के मैच प्रेडिक्शन मीटर की बात करें तो इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को एक और हार का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.