IPL 2022: दमदार मुकाबले में राजस्थान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात और राजस्थान के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • 806
  • 0

आईपीएल के 15वें सीजन का फाइनल मैच पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गुजरात की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं.

आईपीएल को मिलेगा नया चैंपियन
पांच साल बाद इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद खिताब अपने नाम किया था. लेकिन इस बार दोनों टीमें लीग चरण से ही बाहर हो गईं और ऐसे में राजस्थान या गुजरात के रूप में एक नया विजेता होगा. आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स पहली बार चैंपियन बनी थी. इसके बाद यह दूसरा मौका है जब राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंची है. वह संजू सैमसन की कप्तानी में इस बार खिताब जीतकर दिवंगत वार्न को श्रद्धांजलि देना चाहेंगी.

सचिव जय शाह ने क्या कहा
आईपीएल 2022 के बाद भारतीय क्रिकेटरों के लिए बायो बबल खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले से कहा गया है कि आगामी भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के लिए कोई उछाल नहीं होगा और उन्हें सिर्फ इतना ही करना होगा। कोविड टेस्ट पास करें. कोविड-19 के चलते पिछले कुछ सालों से आईपीएल का उद्घाटन या समापन समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा था. लेकिन इस बार करीब एक लाख दर्शकों की मौजूदगी में समापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत शाम 6.30 बजे से होगी। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान, सिंगर मोहित चौहान और नीति मोहन भी परफॉर्म करेंगे.




RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT