लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने है. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के मौजूदा सीजन का 53वां मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
यह भी पढ़ें:तेजिंदर बग्गा के खिलाफ वारंट जारी, मोहाली कोर्ट में पेशी का आदेश
लखनऊ का अच्छा प्रदर्शन
आपको बता दें कि, पहली बार इस टी20 लीग में खेल रही लखनऊ टीम का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में काफी अच्छा रहा है और उसने 10 में से 7 मैच जीते हैं. टीम फिलहाल 14 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 में से 6 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. कोलकाता ने लगातार 5 मैचों में हार झेली जिसके बाद पिछले मैच में उसने राजस्थान रॉयल्स को हराया. टीम के 8 अंक हैं और तालिका में 8वें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें:पंजाब मजबूत स्थिति में, बैरस्टो ने लगाए अर्धशतक
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स के जाबाज खिलाड़ियों में क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुष्मांता चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मोहसिन खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है. वहीं अगर बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स की तो इनमे आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी और हर्षित राणा जैसे धुरंधर शामिल है.