इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के छठे मुकाबले में बैंगलोर के सामने कोलकाता की टीम है. डि वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के छठे मुकाबले में बैंगलोर के सामने कोलकाता की टीम है. डि वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें:UP: फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, एक्सीडेंट में पांच की मौत
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकाता नाइटराइजर्स आमने सामने
आपको बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के छठे मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइटराइजर्स से है. वहीं मुंबई के डि वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मिली जानकारी के अनुसार, बैंगलोर की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि कोलकाता ने शिवम मावी की जगह टिम साउदी को इस मैच के लिए इलेवन में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें:पटना में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, अशोक राजपथ पर हो रहा प्रदर्शन
कोलकाता ने किया पहली बल्लेबाजी
सूत्रों के अनुसार, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर पारी की शुरुआत करने उतरे. 10 रन की छोटी पारी खेलने के बाद आकाश दीप के गेंद पर वेंकटेश अपना विकेट गंवा बैठे. मोम्मद सिराज ने अजिंक्य रहाणे को फंसा और बड़ा शाट खेलते हुए वह 9 रन पर बाउंड्री पर शाहबाज को कैच दे बैठे. नीतीश राणा 10 रन बनाकर दीप की गेंद पर आउट होकर वापस लौटे.