लीग मैचों में इस टीम का प्रदर्शन लाजबाव रहा था. हार्दिक की टीम इस साल आईपीएल के ट्राफी की प्रवल दावेदार मानी जा रही है.
आईपीएल सीजन-15 का आज पहला क्वालीफायर खेला जाएगा. आज के इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमो ने इस साल के पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया और लोगों का बखूबी मनोरंजन कराया.
ये भी पढ़ें:- मुसलमान समझकर जैन बुजुर्ग की ले ली जान
लीग स्टेज के अंक तालिका में गुजरात के पहले और राजस्थान के दूसरे स्थान पर मौजूद होने के कारण दोनों के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जा रहा है. दोनों ही टीमो को इसका फायदा होगा कि कोई भी टीम आज का मैच अगर हार जाती है तो उसे एक और मौका मिलेगा फाइनल में पहुंचने के लिए.
ये भी पढ़ें:- भूल भुलैया-2 की बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी, वीकेंड पर की करोड़ो की कमाई
प्ले-ऑफ में क्वालीफाई करने वाली चार टीमों में से तीन टीमें(गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) ऐसी है जो आईपीएल की ट्राफी नहीं उठाई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पहले ही सीजन को अपने नाम किया था. तो अगर राजस्थान रॉयल्स अपने दोनों प्ले-ऑफ मैच हार जाती है तो इस साल आईपीएल को एक नया विजेता मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- साउथ के सुपरस्टार को लगी चोट, स्टंट करते वक्त गिरे नदी में
हालांकि राजस्थान को लगातार दोनों मैच हराना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल है. वहीं गुजरात इस साल एक मजबूत टीम बनकर उभरी है. लीग मैचों में इस टीम का प्रदर्शन लाजबाव रहा था. हार्दिक की टीम इस साल आईपीएल के ट्राफी की प्रवल दावेदार मानी जा रही है.