IPL 2022: 10 टीमें, नए नियम, अलग फॉमेट, हर तरह से खास होगा सीजन-15 का रोमांच

नए रुल्स के मुताबिक सभी टीमों को एक पारी में दो रिव्यू मिलेंगे. इसके बाद कोई भी खिलाड़ी कैच आउट होता है तो क्रिज पर आने वाला नया खिलाड़ी ही स्ट्राइक लेगा.

  • 934
  • 0

आईपीएल का नया सीजन नए नियमों के साथ शुरु होने वाला है. इस बार के आईपीएल मे 10 टीमें भाग ले रही है. 10 साल पहले 2011 में भी इसी फॉमेट में आईपीएल खेला गया था, जब चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी बार विजेता हुई थी. 

ये भी पढ़ें:- IPL 2022: मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबला कल, जानिए कैसी होगी टीमें

वैसे विजेता होने के मामले में मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम है, लेकिन ओवर-ऑल देखा जाए तो संगतता के मामले में सीएसके इस लिस्ट में सबसे ऊपर है, क्योंकि सीएसके ने 9 बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई है और 4 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं मुंबई सिर्फ 6 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है.

आईपीएल में होने वाले कुछ रोचक तत्व: 

सबसे पहले आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में कुल 12 डबल हेडर है. डबल हेडर का मतलब है कि एक दिन में 2 मैच,,यानि कि इस त्योहार में 12 दिन ऐसे होंगे जब एक दिन में 2 मैच खेले जोएंगे. पहला डबल हेडर 27 मार्च को होगा, जिस दिन पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होना है तो वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच होगा. 

ये भी पढ़ें:- Delhi budget : मनीष सिसोदिया ने पेश किया दिल्ली का 'रोजगार' बजट

इसके बाद आपको बताते है के लीग मैच 26 मार्च से 22 मई तक चलेंगे. इस 58 दिनों के लिए 4 स्टेडियम चुना गया है, जिसमें से तीन स्टेडियम मुंबई में स्थित है और एक पुणे में. मुंबई के वामखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में सभी टीमें अपने 4-4 मैच खेलेगी तो वहीं ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 3-3 मैच खेले जाएंगे. 

किसी भी टीम के लिए होम ग्राउंड या अवे मैच जैसा कोई सीन नहीं है पर फिर भी मुंबई इंडियंस को इसका फायदा हो सकता है क्योंकि इस टीम के चार मैच घरेलु मैदान वानखेड़े में खेला जाएगा. इसके बाद खिलाड़ी के ऊपर नियम बनाए गए कि अगर कोई भी प्लेयर आईपीएल के दौरान कोरोना संक्रमित होता है तो क्या होगा?

हालांकि बायो-बबल के अंदर ऐसा होना नामुमकिन के बराबर है, लेकिन फिर भी अगर ऐसा होता है, तो संक्रमित हुए खिलाड़ी को 7 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया जाएगा.  इसके बाद छठे और सातवें दिन फिर से उस खिलाड़ी का कोविड टेस्ट होगा. टीम के साथ बायो-बबल में शामिल होने के लिए संक्रमित खिलाड़ी को 24 घंटे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट में निगेटीव होना पड़ेगा. 

आईपीएल सीजन-15 से नियमों में कुछ बदलाव

नए रुल्स के मुताबिक सभी टीमों को एक पारी में दो रिव्यू मिलेंगे. इसके बाद कोई भी खिलाड़ी कैच आउट होता है तो क्रिज पर आने वाला नया खिलाड़ी ही स्ट्राइक लेगा. वहीं अगर बल्लेबाज आखिरी गेंद पर आउट होता है, तो अगली ओवर की पहली गेंद पर नया बल्लेबाज स्ट्राइक नहीं ले सकता है, वो दूसरे छोर पर चला जाएगा.

इसके बाद दर्शको के लिए 25 प्रतिशत की क्षमता के साथ स्टेडियम में आने दिया जाएगा, और सिर्फ वहीं दर्शक स्टेडियम जाकर मैच का लुफ्त उठा सकते है, जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT