पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में और दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई इंटरनेशनल में खेला जाएगा.
संडे का दिन पुरे तरीके से मनोरंजन का दिन होने वाला है. आज आईपीएल 2021 सत्र के दो मुकाबले होने वाले है जिसमें की पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, और दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे है. बल्लेबाज़ी क्रम में विराट कोहली, डिवीलर्स, मैक्सवेल, पडिकल सभी अच्छे फॉर्म में है. गेंदबाज़ी में हर्षल पटेल भी पर्पल कैप हासिल किए हुए है। यूज़विंदर चहल भी विकेट टेकिंग गेंदबाज़ है. पंजाब किंग्स के साइड से क्रिस गेल के वापस जाने के बाद टीम को बहुत नुक्सान हुआ है. ओपनर लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल इस टीम के जान है. इस टीम के कमजोर गेंदबाज़ी का फयदा विराट की सेना उठा सकती है.
दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल में खेला जाएगा. कोलकाता की टीम चौथे स्थान पर काबिज़ है. युवा बल्लेबाज़ वेंकटेश तो अय्यर और राहुल त्रिपाठी अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सामने वाली टीम को दिक्कत में दाल सकती है। इस टीम के स्पिनर सुनील नरेन अभी बहुत अच्छी फॉर्म में है. तो आज यह टीम भी प्ले-ऑफ में अपना जगह बनाने का पूरा प्रयास करेगी. ऐसे में मैच रोमांचक होने की काफी ज्यादा संभावनाएं है.
आज के दोनों मैच की टीम कुछ इस प्रकार है: -
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डRविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हूडा, फैबियन एलेन, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, करुण नायर, नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन, टिम सेफर्ट, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, पवन नेगी, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, गुरकीरत सिंह मान.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, केदार जाधव, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, बासिल थंपी, भुवनेश्वर कुमार , जगदीश सुचित, खलील अहमद, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, जेसन रॉय.