Hindi English
Login

IPL 2021: पंजाब को मध्यक्रम और फील्डिंग पर देना होगा ध्यान, KKR से आज होगा मुकाबला

आज का मैच 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए आज का मैच बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 01 October 2021

आज का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. आज का मैच 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए आज का मैच बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. कोलकाता 11 मैचों में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है तो वही पंजाब किंग्स की टीम आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के होने वाले सारे मुकाबले अब महत्वपूर्ण होने वाले है क्योकि अगर यह टीम एक भी मैच अपने हाथ से गवाती है तो प्ले-ऑफ में पहुंचना नामुमकिन के बराबर हो जाएगा. इस टीम के ओपनर युवा बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे है, इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि कोलकाता की शुरुआत अच्छी रहेगी. मध्य क्रम के बल्लेबाज़ कप्तान इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, नितीश राणा ने अभी तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए है, ऐसे में मध्य क्रम को मजबूत करना कोलकाता के लिए महत्वपूर्ण है. गेंदबाज़ी में सुनील नरेन के फिरकी ने इस आईपीएल में बहुत कमाल दिखाया है इससे आज पंजाब को बचना होगा.

पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज़ कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी आईपीएल की सबसे अच्छी ओपनिंग जोड़ी मानी जाती है. लेकिन इस टीम के मध्यक्रम में काफी सुधार करने की जरूरत है. एडेन मार्कराम के अलावा कोई भी खिलाड़ी ने अपना जलवा नहीं दिखाया है. इस टीम को फील्डिंग में भी सुधार करने की जरुरत है क्योकि पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ कई सारे कैच छूटने के कारण यह टीम  विपक्षी टीम पर दबाव नहीं बना पायी थी. ऐसे में पंजाब केकेआर के सामने कैसी टक्कर देगी, यह देखना दिलचस्प होगा.

दोनों टीम कुछ इस प्रकार से है:

पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्वोई और अर्शदीप सिंह.

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.