आज का पहला मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आबू धाबी में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
आज का पहला मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आबू धाबी में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही मुकाबले काफी रोमांचक होने वाले है.
55वें मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के लिए यह मुकाबला बहुत अहम होने वाला है क्योकि इस मैच को रोहित की टीम किसी भी हाल में जीतना चाहेगी. मुंबई इंडियंस के लिए आज का मुकाबला सनराइजर्स के साथ बहुत ही मुश्किल भरा होगा क्योकि अगर मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे काम से काम 175 रनों से यह मैच जीतना होगा. सनराइजर्स हैदराबाद पिछले कुछ मुकाबले से बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है. हैदराबाद ने अपने अंतिम मैच में बंगलौर को 4 रन से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में इस टीम को 175 रनों के बड़े अंतराल से हराना नामुमकिन के बराबर है.
इतिहास में आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है की कोई टीम किसी भी टीम को इतने बड़े अंतराल से पराजित की हो, चाहे वो अंतरास्ट्रीय मैच हो या आईपीएल ही को न हो. मुंबई इंडियंस अगर आज ऐसा कर दिखती है तो यह क्रिकेट जगह में किसी करिश्मा से काम नहीं होगा.
वही अगर आज के दूसरे मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए यह मुकाबला बहुत कठिन होगा. दिल्ली कैपिटल्स इस आईपीएल सत्र में एक अलग अंदाज़ में नजर आ रही है. रॉयल चैलेंजर्स को अगर दूसरे स्थान पर पहुंचना है, तो किसी भी हाल में आज उसे दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा. और अगर आज का मुकाबला बंगलौर जीतती है तो चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी और फिर प्ले ऑफ में उन्हें दोनों मुकाबले जीतने होंगे. तो आज का जो दोनों मुकाबला होने वाला है बहुत ही रोमांचक होने वाला है.