कल के हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स की अब मुश्किलें बढ़ गयी है क्योंकि अब राजस्थान बचे हुए तीन मैच को भी जीत लेती है तो उनका अंक 14 ही रह जायेगा.
कल के हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स की अब मुश्किलें बढ़ गयी है क्योंकि अब राजस्थान बचे हुए तीन मैच को भी जीत लेती है तो उनका अंक 14 ही रह जायेगा, ऐसे में राजस्थान सिर्फ दुआ कर सकती है. बैंगलोर की यह शानदार जीत रही.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में अच्छी शुरुआत के बावजूद 149 रन ही बना सकी. ओपनर एविन लेविस और यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही अच्छी शुरुआत दी और 8 ओवर में 77 रन की साझेदारी की. यशस्वी जायसवाल को आठवे ओवर में डैन क्रिश्चियन ने 31 के स्कोर पर आउट किया. फिर 11वें ओवर में एविन लेविस को 58 रन पर लॉरगे गर्तों ने चलता किया और अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया. दोनों ओपनर के आउट होने के बाद ऐसा मानो टीम में भूकंप सा आ गया और टीम सिर्फ 49 रन बनाकर सात विकेट अपने गवा दिए. जहां उम्मीद की जा रही थी कि टीम का स्कोर 190 तक पहुंच सकता है वह सिर्फ 149 रन ही बन सके. "मैन ऑफ़ दी मैच" हुए युजवेंद्र चहल ने बहुत ही किफायती गेंदबाज़ी की और अपने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए. पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में ३ विकेट लेकर राजस्थान को 150 रन के पहले ही रोक दिया.
दूसरे इनिंग में 150 रनों का लक्ष्य बैंगलोर ने मात्रा 17 ओवर में ही हासिल कर ली. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली(25) और देवदत्त पडिकल(22) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद केएस भरत(44) और ग्लेन मैक्सवेल(50) ने लगभग टीम को जीत दिला दी. राजस्थान के मुख्य गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान ने तीन ओवर में दो विकेट चटकाए.
अंक तालिका में अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है और प्ले-ऑफ में क्वालीफाई करने से सिर्फ एक कदम दूर है. पहले स्थान पर चेन्नई और दूसरे पर दिल्ली कैपिटल 16 अंकों के साथ काबिज़ है.